उपसर्ग

उपसर्ग

वे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ को बदल देते हैं , उसे उपसर्ग कहते है |

उदाहरण –‘ मान ‘ शब्द में यदि ‘ अप ‘ उपसर्ग जोड़ दिया जाय तो नवीन शब्द होगा – अपमान |

उपसर्ग का अन्य भाषाओं से सम्बंध – हिंदी एक ऐसी भाषा है जो सभी भाषाओं के शब्दों को आत्मसात करने की क्षमता रखती है | यदि भारत के इतिहास पर ध्यान दिया जाय तो यह सर्वविदित है कि यहाँ अनेक देशों का समय –समय पर शासन रहा है | उनके साथ उनकी भाषा एवं संस्कृति भी एक दूसरे से घुल – मिल गयी हिंदी भाषा के शब्द भण्डार में अरबी ,फरसी,अंग्रेजी ,संस्कृत आदि भाषाओं के शब्द सम्मिलित है | इसी को ध्यान में रखते हुए उपसर्गों का परिचय कराया जा रहा है |

संस्कृत उपसर्ग –

संस्कृत के उपसर्ग का हिंदी भाषा में अत्यधिक प्रयोग होता है | संस्कृत के व्याकरण ग्रंथों में 22 ( बाईस) उपसर्गों का उल्लेख है | नीचे उपसर्ग तथा उससे निर्मित शब्दों की सूची दी जा रही है –

क्र. उपसर्ग अर्थ निर्मित शब्द
1 अति अधिक ,ऊपर , उसपार अतिसार , अतिकाल , अतिरिक्त , अत्याचार ,अत्यंत, अतिशय, अत्यल्प ,अतियश
2 अधि अधिकार , अधिक ,श्रेष्ठ ,सामीप्य अधिकार, अधिकरण , अधिष्ठाता , अधिकरण , अध्यात्म , अधिपाठक
3 अनु पीछे ,समान ,संग-साथ ,बार –बार अनुकरण ,अनुकृत , अनुक्रम ,अनुचर , अनुग्रह , अनुज ,अनुशासन ,अनुस्वार ,
4 अप बुरा , अभाव , हीनता, दूर , विरूद्ध अपशब्द ,अपयश ,अपहरण , अपमान , अपराह्न, अपभ्रंश ,अपकीर्ति , अपसव्य
5 अभि चारों तरफ, ओर, सामने ,पास अभिमुख , अभिप्राय , अभियोग , अभिलाष , अभिमान ,अभ्यास, अभ्युदय ,अभिसार, अभ्यागत
6 अपि भी, निकट अपिधान ,अपितु , अपिबद्ध
7 अव नीचे ,दूर , हीन , अभाव अवतार , अवनत ,अवगुण ,अवगत , अवस्था, अवसान , अवलोकन
8 चारो ओर , सम्पूर्ण , तक , पर्यंत , उल्टा आकाश, आक्रमण , आरम्भ, आगमन, आचरण , आकार
9 प्र अधिक , आगे , प्रकर्ष, ऊपर प्रकाश , प्रचार , प्रख्यात , प्रयोग , प्रसाद , प्रलय , प्रस्थान , प्रभु, प्रबल
10 परा पीछे ,अनादर , उल्टा ,विरोध ,निषेध परामर्श, पराभव , पराजय , पराक्रम ,परावर्तन, परास्त
11 परि आस-पास ,समीप , चारो ओर , पूर्ण परिणाम, परिधि , परिशीलन , परिक्रमा , परिभ्रमण ,परिपूर्ण, परिवर्तन , परिणय, परिमाण
12 प्रति एक –एक, विरूद्ध ,सामने,ओर प्रत्येक, प्रतिक्षण , प्रतिकार , प्रतिकूल , प्रतिनिधि , प्रतिवादी
13 उप छोटा ,निकट , सदृश उपकार , उपदेश, उपनाम, उपभेद, उपवेद, उपयोग , उपसर्ग
14 सु अच्छा ,शुभ , सुखी , सहज , ऊँचा सुकर्म , सुगम, सुशिक्षित , सुलभ , सुदूर , स्वागत
15 वि विशेष , विभिन्नता , अभाव , अलग , विशिष्टता विज्ञान , विशेष , विकाश , विवाद ,विस्मरण
16 नि निषेध, भीतर , नीचे , बाहर निदान , निपात्र , निबंध,निरूपण ,निदर्शन , निकिष्ट , नियुक्त
17 दुर् बुरा, हीन , विपरित कठिन दुर्जन , दुर्लभ , दुर्दशा , दुर्गुण, दुराचार , दुर्बल
18 दुस् बुरा, कठिन दुष्कर्म ,दुष्कर , दुष्कार्य , दुस्साहस
19 निर्

 

निषेध , रहित , बाहर , विपरित निर्मम , निर्भय , निर्णय , निर्दोष ,निर्लज्ज
20 निस् रहित, निषेध , बीना , बाहर, अच्छी तरह निस्सार , निष्काम , निस्संकोच ,
21 सम् अच्छा , साथ , पूर्ण संकल्प , संयोग, सन्यास, संस्करण , संरक्षण
22 उद् ,उत् ऊपर ,श्रेष्ठ ,ऊँचा उद्देश्य , उद्यम , उत्कर्ष

 

हिंदी उपसर्ग

हिंदी में प्रयुक्त प्रमुख उपसर्गों का वर्णन निम्न है :-

उदाहरण-

क्र. उपसर्ग अर्थ निर्मित शब्द
1 अभाव , निषेध अजान , अलग ,अटल , अचेत , अथाह ,अबेर
2 अध आधा अधपका , अधमरा , अधकच्चा , अधखिला
3 अंतर भीतर अंतर्भाव , अंतर्दशा, अंतरात्मा
4 अन निषेध अर्थ में अनदेखा , अनमोल, अनजान
5 बाहर ,अलग उचक्का, उजाड़
6 उन एक कम उन्नीस, उनतीस , उनचास
7 हीन, निषेध औगुण , औघट
8 कु बुरा ,हीनता ,खराब कुचक्र, कुयोग , कुपात्र, कुसमय , कुकर्म
9 दु हीन , बुरा दुबला , दुकाल
10 नि अभाव , निषेध निकम्मा ,निडर, निधड़क
11 भर ठीक ,पूरा भरपूर, भरपेट ,भरसक
12 हीन, बुरा कपूत , कचोट
13 बिन अभाव , रहित , बिना बिनपाए, बिनदेखा , बिनव्याहा ,बिनखाया
14 सु सुंदर , अच्छा सुफल , सुशील , सुजन, सुजान , सुयोग
15 साथ सरस , सफल , सगोत्र
16 चिर बहुत चिरकाल , चिरायु

 

उर्दू उपसर्ग

क्र. उपसर्ग अर्थ निर्मित शब्द
1 अल निश्चित अलबत्ता , अलगरज
2 कम थोड़ा कमउम्र , कमकीमत , कमबख्त , कमजोर , कमहिम्मत
3 गैर भिन्न , निषेध , विरूद्ध गैरसरकारी , गैरहाजिर , गैर मुल्क , गैरकानूनी
4 खुश अच्छा खुशनसीब , खुशकिस्मत , खुशदिल , खुशहाल
5 दर में दरखास्त ,दरकार, दरमियान , दरहकीकत
6 ना अभाव नालायक , नाराज ,नापसंद , नासमझ
7 बद बुरा बदतर , बदनाम , बदमास ,बदकिस्मत, बदहजमी
8 बर बाहर , ऊपर बरखास्त , बरवक्त,बराबर
9 बे बिना बेइज्जत , बेवकूफ ,बेवक्त
10 ला अभाव , बिना लाचार , लाजवाब , लावारिस
11 में अनुसार, ओर बदस्तूर , बदौलत, बनाम
12 हर प्रत्येक हरदम ,हररोज , हरतरह , हरसाल हरपल
13 हम समान , साथ हमदर्दी , हमउम्र , हमवतन, हमराह
14 सर मुख्य सरकार, सरहद , सरदार, सरताज

 

अंग्रेजी उपसर्ग

क्र. उपसर्ग अर्थ निर्मित शब्द
1 सब भीतरी , अधीन सब-इंस्पेक्टर, सब-जज , सब-रजिस्टार , सब- कमेटी , सब –डिवीजन
2 डबल दूहरा , दुगुना डबल शतक , डबल खुराक , डबल रोटी
3 हाफ़ आधा हाफपैंट , हाफकमीज , हाफकुरता
4 फुल पूरा फुलजुता ,फुलस्वेटर
5 डिप्टी उप डिप्टी साहब , डिप्टी कलक्टर , डिप्टी कमिश्नर , डिप्टी सी. एम .
6 हैड मुख्य हैडमास्टर , हैडमुशी
7 वाइस उप वाइस प्रिंसिपल , वाइस चेयरमैन , वाइस चांसलर
8 जनरल सामान्य जनरल मैनेजर
9 चीफ मुख्य चीफ मिनिस्टर

 


Comments are closed.

वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

Donate Now

Please donate for the development of Hindi Language. We wish you for a little amount. Your little amount will help for improve the staff.

कृपया हिंदी भाषा के विकास के लिए दान करें। हम आपको थोड़ी राशि की कामना करते हैं। आपकी थोड़ी सी राशि कर्मचारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

[paytmpay]