संस्कृत साहित्य का सामान्य परिचय   –

संस्कृत साहित्य एवं भाषा की गणना विश्व  की प्राचीन भाषा के रूप होती है | संस्कृत भाषा संयोगात्मक भाषा है | संस्कृत भाषा की एक खास विशेषता है कि शब्दों का क्रम बदलने पर भी अर्थ में बदलाव नहीं होता है | वैदिक काल से लेकर आज तक संस्कृत भाषा में अनेक कवि एवं लेखक पैदा हुए , जिन्होने संस्कृत भाषा एवं साहित्य के विशाल एवं अनुपम भण्डार को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई | संस्कृत साहित्य में अनेक रचनाएँ हैं , यथा –वेद, पुराण,उपनिषद,रामायण,महाभारत, अभिज्ञानशाकुंतलम् , मेघदूतम् , कादम्बरी ,नीतिशतकम् , उत्तररामचरितम् , शिशुपालवधम् आदि |

हम यहाँ संस्कृत साहित्य की वैदिक काल से लेकर आधुनिक काल तक की रचनाओं का संक्षिप्त रूप से उल्लेख करते हुए उनकी विशेषताओं पर भी प्रकाश डालने का प्रयास करेंगे | हमारा उद्देश्य है कि पाठकगण संस्कृत साहित्य से परिचित हो सकें | हमें पूर्ण विश्वास है कि इस संकलन को पढ़ने के बाद संस्कृत साहित्य की प्रमुख रचनाओं का ज्ञान प्राप्त हो सकेगा | जिसका उपयोग पाठकगण संस्कृत की विभिन्न परीक्षा हेतु एवं ज्ञान पिपाशा हेतु कर सकते है | आगे के अध्यायों में संस्कृत साहित्य का संक्षिप्त परिचय दिया जा रहा है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published.

*

वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

Donate Now

Please donate for the development of Hindi Language. We wish you for a little amount. Your little amount will help for improve the staff.

कृपया हिंदी भाषा के विकास के लिए दान करें। हम आपको थोड़ी राशि की कामना करते हैं। आपकी थोड़ी सी राशि कर्मचारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

[paytmpay]