UP TET EXAM -2018 हेतु  ऑनलाइन आवेदन

उ.प्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2018 का आयोजन किया जा रहा है | शासनादेश संख्या 1263/68-4-2018-2750/2012 दिनाँक 14-09-2018 द्वारा निर्धारित मार्गदर्शी सिद्धांतके अनुपालन में परीक्षा का आयोजन सम्पादित कराई जानी है|

इसके सम्बंध में महत्त्वपूर्ण समय सारणी निम्नवत है –

1. ऑनलाइन पंजिकरण प्रारम्भ होने की तिथि 18-09-2018 (अपराह्न से)
2. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने हेतु प्रारम्भ तिथि 18-09-2018 (अपराह्न से)
3. ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 04-10-2018    (सायं 06:00 बजे तक)
4. निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05-10-2018
5. पूर्ण ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 06-10-2018    (सायं 06:00 बजे तक )
6. परीक्षा तिथि 04-11-2018

 

विस्तृत विवरण एवं मार्गदर्शन के लिये official website – Redirect upbasiceduboard.gov.in पर अवश्य सम्पर्क करें |

आवेदन पत्र भरने हेतु नीचे दिये गये अनुदेश का पालन करें

 

STEP 1 आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

( ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी )
STEP 2 आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें

अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें
अंतिम तिथि   04/10/2018 सायं 6 बजे तक

अंतिम तिथि    06/10/2018 सायं 6 बजे तक
STEP 3 आवेदन शुल्क जमा करना

(यह प्रक्रिया विकलांग अभ्यर्थियों हेतु लागू नहीं है )
अंतिम तिथि    05/10/2018
STEP 4 अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें अंतिम तिथि    06/10/2018 सायं 6 बजे तक
HELPLINE

वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

Donate Now

Please donate for the development of Hindi Language. We wish you for a little amount. Your little amount will help for improve the staff.

कृपया हिंदी भाषा के विकास के लिए दान करें। हम आपको थोड़ी राशि की कामना करते हैं। आपकी थोड़ी सी राशि कर्मचारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

[paytmpay]