होनी के साए में पड़कर
दिन रात बुरे हो जाते हैं
इंसान बुरा नहीं होता है
हालात बुरे हो जाते हैं
रहें शांत और नैतिकता से
अपना सदा लगाव रखें
अहंकार की भाषा छोडे़ं
दिल में सदा सद्भाव रखें
अहंकार में रहने से
ताल्लुकात बुरे हो जाते हैं
इंसान बुरा नहीं होता है
हालात बुरे हो जाते हैं
करें सही हम सही समय पर
कि मेहनत का फल निकले
आज हमारा हो उज्ज्वल
और सुनहरा कल निकले
मानो न मानो दुनिया वालों
पर यह अटल हकीकत है
इस दुनिया में सबसे बढ़कर
सही समय की कीमत है
बिना समय के बिन बादल
बरसात बुरे हो जाते हैं
इंसान बुरा नहीं होता है
हालात बुरे हो जाते हैं
विक्रम कुमार
ग्राम – मनोरा , पोस्ट – बीबीपुर
जिला – वैशाली (बिहार)
7352717158
Please donate for the development of Hindi Language. We wish you for a little amount. Your little amount will help for improve the staff.
कृपया हिंदी भाषा के विकास के लिए दान करें। हम आपको थोड़ी राशि की कामना करते हैं। आपकी थोड़ी सी राशि कर्मचारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।