उपसर्ग

उपसर्ग

वे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ को बदल देते हैं , उसे उपसर्ग कहते है |

उदाहरण –‘ मान ‘ शब्द में यदि ‘ अप ‘ उपसर्ग जोड़ दिया जाय तो नवीन शब्द होगा – अपमान |

उपसर्ग का अन्य भाषाओं से सम्बंध – हिंदी एक ऐसी भाषा है जो सभी भाषाओं के शब्दों को आत्मसात करने की क्षमता रखती है | यदि भारत के इतिहास पर ध्यान दिया जाय तो यह सर्वविदित है कि यहाँ अनेक देशों का समय –समय पर शासन रहा है | उनके साथ उनकी भाषा एवं संस्कृति भी एक दूसरे से घुल – मिल गयी हिंदी भाषा के शब्द भण्डार में अरबी ,फरसी,अंग्रेजी ,संस्कृत आदि भाषाओं के शब्द सम्मिलित है | इसी को ध्यान में रखते हुए उपसर्गों का परिचय कराया जा रहा है |

संस्कृत उपसर्ग –

संस्कृत के उपसर्ग का हिंदी भाषा में अत्यधिक प्रयोग होता है | संस्कृत के व्याकरण ग्रंथों में 22 ( बाईस) उपसर्गों का उल्लेख है | नीचे उपसर्ग तथा उससे निर्मित शब्दों की सूची दी जा रही है –

क्र.उपसर्गअर्थनिर्मित शब्द
1अतिअधिक ,ऊपर , उसपारअतिसार , अतिकाल , अतिरिक्त , अत्याचार ,अत्यंत, अतिशय, अत्यल्प ,अतियश
2अधिअधिकार , अधिक ,श्रेष्ठ ,सामीप्यअधिकार, अधिकरण , अधिष्ठाता , अधिकरण , अध्यात्म , अधिपाठक
3अनुपीछे ,समान ,संग-साथ ,बार –बारअनुकरण ,अनुकृत , अनुक्रम ,अनुचर , अनुग्रह , अनुज ,अनुशासन ,अनुस्वार ,
4अपबुरा , अभाव , हीनता, दूर , विरूद्धअपशब्द ,अपयश ,अपहरण , अपमान , अपराह्न, अपभ्रंश ,अपकीर्ति , अपसव्य
5अभिचारों तरफ, ओर, सामने ,पासअभिमुख , अभिप्राय , अभियोग , अभिलाष , अभिमान ,अभ्यास, अभ्युदय ,अभिसार, अभ्यागत
6अपिभी, निकटअपिधान ,अपितु , अपिबद्ध
7अवनीचे ,दूर , हीन , अभावअवतार , अवनत ,अवगुण ,अवगत , अवस्था, अवसान , अवलोकन
8चारो ओर , सम्पूर्ण , तक , पर्यंत , उल्टाआकाश, आक्रमण , आरम्भ, आगमन, आचरण , आकार
9प्रअधिक , आगे , प्रकर्ष, ऊपरप्रकाश , प्रचार , प्रख्यात , प्रयोग , प्रसाद , प्रलय , प्रस्थान , प्रभु, प्रबल
10परापीछे ,अनादर , उल्टा ,विरोध ,निषेधपरामर्श, पराभव , पराजय , पराक्रम ,परावर्तन, परास्त
11परिआस-पास ,समीप , चारो ओर , पूर्णपरिणाम, परिधि , परिशीलन , परिक्रमा , परिभ्रमण ,परिपूर्ण, परिवर्तन , परिणय, परिमाण
12प्रतिएक –एक, विरूद्ध ,सामने,ओरप्रत्येक, प्रतिक्षण , प्रतिकार , प्रतिकूल , प्रतिनिधि , प्रतिवादी
13उपछोटा ,निकट , सदृशउपकार , उपदेश, उपनाम, उपभेद, उपवेद, उपयोग , उपसर्ग
14सुअच्छा ,शुभ , सुखी , सहज , ऊँचासुकर्म , सुगम, सुशिक्षित , सुलभ , सुदूर , स्वागत
15विविशेष , विभिन्नता , अभाव , अलग , विशिष्टताविज्ञान , विशेष , विकाश , विवाद ,विस्मरण
16निनिषेध, भीतर , नीचे , बाहरनिदान , निपात्र , निबंध,निरूपण ,निदर्शन , निकिष्ट , नियुक्त
17दुर्बुरा, हीन , विपरित कठिनदुर्जन , दुर्लभ , दुर्दशा , दुर्गुण, दुराचार , दुर्बल
18दुस्बुरा, कठिनदुष्कर्म ,दुष्कर , दुष्कार्य , दुस्साहस
19निर्

 

निषेध , रहित , बाहर , विपरितनिर्मम , निर्भय , निर्णय , निर्दोष ,निर्लज्ज
20निस्रहित, निषेध , बीना , बाहर, अच्छी तरहनिस्सार , निष्काम , निस्संकोच ,
21सम्अच्छा , साथ , पूर्णसंकल्प , संयोग, सन्यास, संस्करण , संरक्षण
22उद् ,उत्ऊपर ,श्रेष्ठ ,ऊँचाउद्देश्य , उद्यम , उत्कर्ष

 

हिंदी उपसर्ग

हिंदी में प्रयुक्त प्रमुख उपसर्गों का वर्णन निम्न है :-

उदाहरण-

क्र.उपसर्गअर्थनिर्मित शब्द
1अभाव , निषेधअजान , अलग ,अटल , अचेत , अथाह ,अबेर
2अधआधाअधपका , अधमरा , अधकच्चा , अधखिला
3अंतरभीतरअंतर्भाव , अंतर्दशा, अंतरात्मा
4अननिषेध अर्थ मेंअनदेखा , अनमोल, अनजान
5बाहर ,अलगउचक्का, उजाड़
6उनएक कमउन्नीस, उनतीस , उनचास
7हीन, निषेधऔगुण , औघट
8कुबुरा ,हीनता ,खराबकुचक्र, कुयोग , कुपात्र, कुसमय , कुकर्म
9दुहीन , बुरादुबला , दुकाल
10निअभाव , निषेधनिकम्मा ,निडर, निधड़क
11भरठीक ,पूराभरपूर, भरपेट ,भरसक
12हीन, बुराकपूत , कचोट
13बिनअभाव , रहित , बिनाबिनपाए, बिनदेखा , बिनव्याहा ,बिनखाया
14सुसुंदर , अच्छासुफल , सुशील , सुजन, सुजान , सुयोग
15साथसरस , सफल , सगोत्र
16चिरबहुतचिरकाल , चिरायु

 

उर्दू उपसर्ग

क्र.उपसर्गअर्थनिर्मित शब्द
1अलनिश्चितअलबत्ता , अलगरज
2कमथोड़ाकमउम्र , कमकीमत , कमबख्त , कमजोर , कमहिम्मत
3गैरभिन्न , निषेध , विरूद्धगैरसरकारी , गैरहाजिर , गैर मुल्क , गैरकानूनी
4खुशअच्छाखुशनसीब , खुशकिस्मत , खुशदिल , खुशहाल
5दरमेंदरखास्त ,दरकार, दरमियान , दरहकीकत
6नाअभावनालायक , नाराज ,नापसंद , नासमझ
7बदबुराबदतर , बदनाम , बदमास ,बदकिस्मत, बदहजमी
8बरबाहर , ऊपरबरखास्त , बरवक्त,बराबर
9बेबिनाबेइज्जत , बेवकूफ ,बेवक्त
10लाअभाव , बिनालाचार , लाजवाब , लावारिस
11में अनुसार, ओरबदस्तूर , बदौलत, बनाम
12हरप्रत्येकहरदम ,हररोज , हरतरह , हरसाल हरपल
13हमसमान , साथहमदर्दी , हमउम्र , हमवतन, हमराह
14सरमुख्यसरकार, सरहद , सरदार, सरताज

 

अंग्रेजी उपसर्ग

क्र.उपसर्गअर्थनिर्मित शब्द
1सबभीतरी , अधीनसब-इंस्पेक्टर, सब-जज , सब-रजिस्टार , सब- कमेटी , सब –डिवीजन
2डबलदूहरा , दुगुनाडबल शतक , डबल खुराक , डबल रोटी
3हाफ़आधाहाफपैंट , हाफकमीज , हाफकुरता
4फुलपूराफुलजुता ,फुलस्वेटर
5डिप्टीउपडिप्टी साहब , डिप्टी कलक्टर , डिप्टी कमिश्नर , डिप्टी सी. एम .
6हैडमुख्यहैडमास्टर , हैडमुशी
7वाइसउपवाइस प्रिंसिपल , वाइस चेयरमैन , वाइस चांसलर
8जनरलसामान्यजनरल मैनेजर
9चीफमुख्यचीफ मिनिस्टर

 


Comments are closed.

वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

Donate Now

Please donate for the development of Hindi Language. We wish you for a little amount. Your little amount will help for improve the staff.

कृपया हिंदी भाषा के विकास के लिए दान करें। हम आपको थोड़ी राशि की कामना करते हैं। आपकी थोड़ी सी राशि कर्मचारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

[paytmpay]