इकाई 1
यू.जी.सी. नेट हिंदी बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न
हिंदी / नेट / जे.आर. एफ. / बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न
इकाई 1 पाठ्यक्रम – हिंदी भाषा और उसका विकास
पाठ्यक्रम हिंदी भाषा और उसका विकास
हिंदी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि,प्राचीन भारतीय आर्य भाषाएं, मध्यकालीन भारतीय आर्य भाषाएं- पालि, प्राकृत- शौरसेनी , अर्ध मागधी , मागधी , अपभ्रंश और उनकी विशेषताएं , फ्रांस और पुरानी हिंदी का संबंध , आधुनिक भारतीय आर्य भाषा और उनका वर्गीकरण । हिंदी का भौगोलिक विस्तार, हिंदी की उपभाषाएँ , पश्चिमी हिंदी, पूर्वी हिंदी, राजस्थानी, बिहारी तथा पहाड़ी वर्ग और उनकी बोलियां । खड़ी बोली, ब्रज और अवधी की विशेषताएं। हिंदी के विविध रूप ; हिंदी, उर्दू, दक्षिणी , हिंदुस्तानी । हिंदी का भाषिक स्वरूप: हिंदी की स्वर्णिम व्यवस्था – खंड और खंडेत्तर , हिंदी ध्वनियों के वर्गीकरण का आधार, हिंदी शब्द रचना- उपसर्ग ,प्रत्यय, समास । हिंदी की रूप रचना- लिंग, वचन और कारक व्यवस्था के संदर्भ में संज्ञा ,सर्वनाम, विशेषण और क्रिया रूप ,हिंदी वाक्य रचना ,हिंदी भाषा- प्रयोग के विविध रूप ; बोली, मानक भाषा ,राजभाषा, राष्ट्रभाषा और संपर्क भाषा । संचार माध्यम और हिंदी , कंप्यूटर और हिंदी , हिंदी की संवैधानिक स्थिति। देवनागरी लिपि ; विशेषताएं और मानकीकरण ।
कृपया ध्यान दें –
सभी पाठकों को बताना चाहूंगा कि ऊपर दिए गए पाठ्यक्रम पर आधारित परीक्षोपयोगी बहुविकल्पीय प्रश्नों का संग्रह दिया जा रहा है । प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे जिसमें एक विकल्प सही होगा । किसी विकल्प को टच करके सही या गलत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस लिंक को सभी परीक्षार्थियों तक अवश्य पहुंचाएं जिससे इस ज्ञान को अधिक लोगों में बांटा जा सके किसी भी असुविधा एवं सुझाव के लिये www.hindigyanganga.com बेबसाइट के मोबाइल नम्बर 7985042077 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है , अथवा ईमेल भी कर सकते है । ईमेल पता है – hindigyanganagaa@gmail.com |
हिंदी भाषा किस भाषा परिवार की भाषा है
भाषा उस स्पष्ट ,सीमित ,संगठित ध्वनि को कहते हैं ,जो अभिव्यंजना के लिए नियुक्त की जाती है । या कथन किसका है
“ भाषा वह साधन है , जिसके द्वारा मनुष्य अपने विचार दूसरों पर भलि भाँति प्रकट कर सकता है और दूसरों के विचार आप स्पष्टतया समझ सकता है । “ यह कथन किस विद्वान का है ?
” भाषा निश्चित प्रयत्न के फलस्वरूप मनुष्य के मुख्य से नि: सृत वह सार्थक ध्वनि समष्टि है , जिसका विश्लेषण और अध्ययन हो सके” । यह कथन किस विद्वान का है?
“ईरानी, महाभारत काल से ही भारत को ‘हिंद’ कहने लगे थे ।” यह कथन किस विद्वान ने कहा है?
विश्व की लगभग 3000 भाषाओं को मुख्य रूप से कितने भाषा परिवारों में विभाजित किया गया है
वैदिक ग्रंथों की भाषा थी
सुमेलित कीजिए
सूची I [ वेद ] सूची II [ब्राह्मण ग्रंथ ]
कूट
A B C D
(a) 3 2 4 1 *
(b) 2 4 3 1
(c) 3 1 2 4
(d) 2 3 1 4
वैदिक ध्वनियों की संख्या एवं उसमें स्वर और व्यंजनों की संख्या बताइये
उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
किसका सम्बंध किससे है इस आधार पर सुमेलित कीजिए –
सूची I [ भाषा ] सूची II [ रचना ]
कूट
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 4 2 1 3
(d) 2 1 4 3 *
प्रथम प्राकृत भाषा कहा जाता है –
इनमें से कौन सी बोली ‘ बिहारी हिंदी ’ वर्ग में नहीं आती है ?
पालि भाषा में लिखित रचना कौन सी है?
निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिए । नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर को चुनिए
सूची I सूची II
A पश्चिमी पहाड़ी 1. गढ़वाल
B मध्यवर्ती पहाड़ी 2. पटना
C भोजपुरी 3. शिमला
D मगही 4. गाजीपुर
5. बिलासपुर
कूट
A B C D
आभ्यांतर प्रयत्न के अनुसार वर्णों के भेद है ।
निम्नलिखित में से पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है
खड़ी बोली शब्द का प्रयोग
1. साहित्यिक हिंदी खड़ी बोली के अर्थ में होता है ।
2. दिल्ली मेरठ के आसपास की लोक बोली के अर्थ में होता है।
3. खड़ी बोली का उद्भव शौरसेनी अपभ्रंश के उत्तरी रूप से हुआ है ।
4. खड़ी बोली में लोक साहित्य बिल्कुल नहीं हैं ।
कूट
निम्न में से कौन राजस्थानी हिंदी की बोली है।
पूर्वी हिंदी हिंदी किस अपभ्रंश का क्षेत्रीय स्वरूप है ।
प्राकृत का पाणिनि किसे कहा जाता है ।
अपभ्रंश व उससे सम्बंधित भाषा को सुमेलित कीजिए
सूची ( क ) सूची (ख)
कूट
A B C D
हिंदी बोलीयाँ और उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-
सूची ( क) सूची ( ख )
कूट
A B C D
सर्वप्रथम हिंदी खड़ी बोली में रचना करने वाले हैं –
हिंदी भाषा को भारतीय संविधान में किस तिथि को मान्यता दी गई ।
आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं।
किस अनुच्छेद में राजभाषा हिंदी का वर्णन है ।
निम्न में से कौन उर्दू के शायर नहीं है ।
सर्वनामों की दृष्टि से किस बोली में मैं ,हौं ,हमारो ,मोहि का प्रयोग होता है ।
निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए ।
सूची ( क) सूची ( ख)
5. करनाल
कूट
A B C D
सुमेलित कीजिए
सूची (क) सूची (ख)
5. मधुमालती
कूट
A B C D
निम्नलिखित में से किस भाषा का विकास शौरशेनी अपभ्रंश से हुआ है ।
ईसा की किस शताब्दी में अपभ्रंश का व्यवहार लोक भाषा के अर्थ में होने लगा ।
‘ अग्र स्वर’ क उदाहरण है ।
निम्न में मध्यस्वर का उदाहरण है –
निम्न में ‘ पश्च ’ स्वर का उदाहरण है –
“ स्वनिम मिलती – जुलती ध्वनियों क परिवार है” । यह कथन किसका है –
संस्कृत में उपसर्गों की संख्या है ।
‘ ह ‘ वर्ण का उच्चारण स्थान है ।
रचनाकाल की दृष्टि से निम्न्लिखित कृतियों का सही अनुक्रम है ।
रचनाकाल की दृष्टि से निम्नलिखित कवियों का सही अनुक्रम है ।
‘ण’ का उच्चारण स्थान है –
मैथिली हिंदी में रचित गद्य की पहली पुस्तक है ।
” हिंदू मग पर पाँव न राख्यौ
का बहुतैं जो हिंदी भाख्यौ ” ये काव्य पंक्तियाँ किस बोली में है –
प्रयत्न के आधार पर ‘ ल ‘ किस प्रकार की ध्वनि है ?
इनमें से कौन सायुग्म अघोष ध्वनि है?
इनमें से किस बोली का बिहारी हिंदी से सम्बंध नहीं है ?
दोहा ( दूहा) मूलत: किस भाषा का छंद है ?
निम्न में तालव्य व्यंजन है –
निम्न को सुमेलित कीजिए –
सूची (क) सूची ( ख)
कूट
A B C D
सही कथन का चयन कीजिए –
उच्चारण स्थान की दृष्टि से ‘ तालव्य वर्ण ’ का चयन कीजिए –
उच्चारण स्थान की दृष्टि से कण्ठ्य वर्ण का चयन कीजिए
“ किसी विशेष ध्वनि पर वाक्य अथवा पद की अन्य ध्वनियों की अपेक्षा उच्चारण में अधिक प्राणश्क्ति लगाना बलाघात कहलाता है । ” यह कथन किस विद्वान का है ?
अंतस्थ व्यंजन का चयन कीजिए –
मुख्य रूप से हिंदी में स्वर और व्यंजनों की संख्या है ।
सुमेलित कीजिए –
सूची ( क) सूची (ख)
कूट
A B C D
हिंदी में कारकों की संख्या है ।
हिंदी में लिंग होते हैं ।
कारक और उनके चिह्नों के साथ सुमेलित कीजिए –
सूची ( क) कारक सूची ( ख) चिह्न
कूट
A B C D
इनमें से कौन सी बोली आकार बहुल्य नहीं है ?
विकास की दृष्टि से प्राकृत का पूर्वकालीन अवस्था का नाम है ।
“ हिंदुस्तानी शब्द यूरोप के लोगों की देव है । ”यह कथन किसका है ?
लिंग और वचन को ध्यान में रखकर सुमेलित कीजिए –
सूची ( क) सूची ( ख)
कूट
A B C D
गलत तथ्य का चयन कीजिए :-
सही तथ्य का चयन कीजिए :-
संवृत्त स्वर का चयन कीजिए –
अर्द्ध संवृत्त स्वर का चयन कीजिए
काकल्प व्यंजन है ।
विवृत्त स्वर क चयन कीजिए
अर्द्ध विवृत्त स्वर क चयन कीजिए
सूची (क) को सूची (ख) से सुमेलित कीजिए
सूची ( क ) सूची (ख)
कूट –
A B C D
‘ प ’ वर्ण है ।
‘ अ ’ स्वर के किस भेद के अंतर्गत आता है ।
‘ पश्चिमी हिंदी’ की बोली है ।
‘ पूर्वी हिंदी ’ की बोली है ।
‘ राजस्थानी हिंदी ’ की बोली है ।
‘ बिहारी हिंदी ’ की बोली है ।
‘ पहाड़ी हिंदी ’ की बोली है ।
सूरदास , नंददास , रसखान का साहित्य किस भाषा में है ।
तुलसी दास की प्रसिद्ध रचना किस भाषा में है –
सूची (क) से सूची (ख) से सुमेलित कीजिए –
सूची (क) सूची (ख)
कूट —
A B C D E
(a) 4 5 1 3 2
(b) 4 5 1 2 3
(c) 1 2 3 4 5
(d) 4 5 1 2 3 *
साहित्य की दृष्टि से कौन बोली सम्पन्न है –
“ डिंगल कवियों की वीरगाथायें , निर्गुणिया , संतों की वाणियाँ , कृष्ण भक्त या रागानुमा भक्ति मार्ग के साधनों के पद , राम भक्त या वैधी भक्तिमार्ग के उपासकों की कवितायें , सूफी साधना से पुष्ट मुसलमान कवियों के तथा ऐतिहासिक हिंदू कवियों के रोमांस और रीति काव्य ये छ: धारायें अपभ्रंश कविता का स्वाभाविक विकास है । ” यह कथन किसका है –
सूची (क) से सूची (ख) से सुमेलित कीजिये-
सूची (क) सूची (ख)
5. लम्बोदर
कूट –
A B C D
सही विकल्प का चयन कीजिए-
निम्न में कौन सा युग्म सुमेलित है ।
निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
‘ वकील ’ किस भाषा क शब्द है ।
“ मोहन खाता है ।” इसमें किस प्रकार के वाक्य का प्रयोग किया गया है ?
“ महेश आज़मगढ़ गया और मोबाइल ले आया । ” में किस वाक्य का प्रयोग किया है ।
“ मोहन ने लिखा है कि वह कल आ रहा है । ” में किस प्रकार का वाक्य है ।
“ वाह! कितना सुहाना मौसम है ।” इसमें किस प्रकार के वाक्य का प्रयोग किया गया है ।
सूची (क) और सूची (ख) को सुमेलित कीजिए –
सूची (क) सूची(ख)
5. सोहन रोता है ।
कूट
A B C D
निम्न में संख्यावाचक विशेषण का चयन कीजिए –
1-प्रत्येक,दस –दस
2-इकहरा , दोहरा
3- एक लीटर , एक किलो
4-थोड़ा दूध , कुछ शहद
निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है
निम्न में से युग्म गलत है –
1-पार्श्विक वर्ण –ल
2-लुण्ठित वर्ण –र
3-नासिक्य वर्ण –ठ
4-उत्क्षिप्त वर्ण –ढ़
कूट
प्रेरणार्थक क्रियाओं के उदाहरण है ।
भाषा की मूलभूत इकाई होती है ।
सही कथन का चुनाव कीजिए-
कूट
Please donate for the development of Hindi Language. We wish you for a little amount. Your little amount will help for improve the staff.
कृपया हिंदी भाषा के विकास के लिए दान करें। हम आपको थोड़ी राशि की कामना करते हैं। आपकी थोड़ी सी राशि कर्मचारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।