परिचय एवं मूल उद्देश्य –
हिन्दी ज्ञान गंगा डाट काम नामक वेबसाइड का जन्म दिनाँक 22 मई सन् 2016 ई0 को हुआ |
आज के इंटरनेट युग को देखते हुए इसकी आवश्यकता सर्वविदित है | हिन्दी भाषा के प्रचार – प्रसार हेतु जन – जन की भाषा और उसमें निहित प्राचीन एवं नवीन साहित्य से परिचित कराते हुए विश्व भर के सभी हिंदी प्रेमियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जायेगा |
यह हमारा प्राथमिक प्रयास है | हम चाहते है कि आने वाले समय में इस प्रयास में सभी हिंदी प्रेमी किसी न किसी रुप मे भागीदार बने रहें | इसमे जहाँ विद्यार्थियों के लिये पाठ्य समाग्री दी गयी है , वहीं प्रतियोगी छात्रों के लिए भी पाठ्य समाग्री प्रस्तुत है | इसके अतिरिक्त इस वेबसाइड के माध्यम से लोगों को स्वच्छ ज्ञान और मनोरंजन की अध्ययन समाग्री जनता तक पहुँचाना ही मुख्य लक्ष्य है | विद्वान से लेकर अनपढ तक इस वेबसाइड के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ लोगों तक पहुँचा सकते है |
आप लोगों के सुझाव और शिकायतों का सदैव स्वागत है |
हम समस्त हिंदी प्रेमियों से आशा करते है कि आप सभी लोगों का सहयोग मिलता रहे जिससे हिंदी ज्ञान गंगा अनवरत रूप से प्रवाहित होती रहे |
सुशील कुमार मौर्य
Please donate for the development of Hindi Language. We wish you for a little amount. Your little amount will help for improve the staff.
कृपया हिंदी भाषा के विकास के लिए दान करें। हम आपको थोड़ी राशि की कामना करते हैं। आपकी थोड़ी सी राशि कर्मचारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।